बिलासपुर : धूम्रपान न करने की अपील, पोस्टरों के माध्यम से किया जा रहा जागरूक: BAYM

News Updates Network
0
ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधियों और सदस्यों द्वारा धूम्रपान निषेध अभियान के तीसरे दिन औहर,तथा हीरापुर पंचायत के युवाओ को पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया और धूम्रपान न करने की  अपील भी की युवक मंडल के सचिव विशाल कुमार  ने बताया कियदि देखा जाय तो धूम्रपान की शुरुआत अक्सर लोग शौकिया तौर पर करते है। 

लेकिन शुरू की ये शौक आगे चलकर लत बन जाती है, जो की बहुत ही खतरनाक बात है, ऐसे में यदि युवाओ आजकल तो लड़को के साथ साथ लड़किया भी धूम्रपान भी पीछे नही है, बड़े बड़े शहरो में चौराहों पर अक्सर लड़के लड़किया साथ साथ Smoking करते हुए देखे जा सकते है. जो की एक भयावह स्थिति है.तो ऐसे में यदि समय रहते सभी धूम्रपान के खतरों से सचेत नही होते है तो एक समय ऐसा भी आएगा, जब अधिकतर लोग धूम्रपान के शिकार हो चुके होंगे, जो की मानव विनाश की शुरुआत कही जा सकती है। 

धूम्रपान करना बुरी बात है, ऐसे में हम सभी का यही फर्ज बनता है, जो इसके शिकार होते है, उन्हें प्यार से धूम्रपान के खतरों के प्रति उन्हें सचेत करना चाहिए, उन्हें धूम्रपान करने से मना करने, और धूम्रपान न करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, तभी हम धूम्रपान को दूर करके एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते है।

इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला  के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, अनमोल,    करण कुमार , हेमलता, पलक, सनेहा अर्चना, नवीन गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत,सोनू डोगरा, मोहित कौंडल संदीप,साहिल,दिव्यांशु, प्रिंस,नितिन,  आदि सदस्य मौजूद रहे l

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top