बिलासपुर : खेल प्रतियोगिता का BAYM ने किया आयोजन

News Updates Network
0
ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधियों और सदस्यो  द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के उप प्रधान मनमोहन सिंह ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की तथा उनके साथ जिलाधीश कार्यालय बिलासपुर से अधीक्ष् सेवानिवृत तारा चंदेल,रणवीर चंदेल, जगदीश चंदेल ,मुख्यातिथि को युवक मंडल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट की गयी खेल कूद प्रतियोगिता मे बॉलीबॉल, रस्सा कशी व 200 मीटर रेश करवाई गयी बॉलीबॉल के मैच मे आज़ाद वेरियर्स विजेता रही था बैरी दडोला वेरियर्स की टीम Runner अप रही  200 मीटर रेश लड़को मे जसप्रीत दूसरे नंबर पर साहिल तथा तीसरे नंबर पर नितिन लड़कियों की रेश प्रतियोगिता मे सनेहा,दूसरे नंबर पर हेमलता, तीसरे नंबर पर पलक रही रशा कसी मे बैरी दडोला टीम विजेता रही खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह मे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री विवेक कुमार ने शिरकत की और उन्हे युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने स्मृति चिन्ह भेंट की गयी उन्होंने खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किये तथा खिलाडियों को संबोधित किया।

बिलासपुर सदर में यह नियमित रुप से मनोरंजन और शारीरिक गतिविधियों को प्राप्त करने का अच्छा साधन है। यह चरित्र और अनुशासन को बनाये रखने में भी काफी सहायक होता है, जो हमें पूरे जीवन भर थामे (पकड़े) रहती है। यह हमें सक्रिय बनाती है और हमें ऊर्जा और ताकत देती है। नियमित रुप से खेल खेलने से मानसिक और शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है।

युवाओ , बच्चो,तथा लोगो को खेलो के प्रति पोस्टर के माध्यम से  जागरूक किया और खेल से होने वाले फायदे भी बताये  युवक मंडल के  सदस्य अनमोल कुमार ने बताया कि खेल हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण योगदान रखता हैं। खेल खेलने से हमारा शरीर शारीरिक और मानसिक रूप से सुरक्षित रहता हैं। ऐसा होता है कि अगर आप रोजाना खेल खेलते हैं तो आपके बीमार पड़ने के चांस काफी कम रह जाते हैं।

वर्तमान में देश में जिस तरह से कोरोना हमें परेशान कर रहा हैं, उससे बचने के उपाय और जतन हम सब कर रहे हैं। ऐसे में अगर हमें शारीरक रूप से फिट और स्वच्छ होना हैं तो उसके लिए हमे खेल खलना जरुरी है।
 
इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला  के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, अनमोल, करण कुमार , हेमलता, पलक, सनेह, अर्चना, करण कौंदल गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत, संदीप,साहिल,दिव्यांशु, प्रिंस,नितिन,  आदि सदस्यो ने भाग लिया l

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top