पिछले कल 12 मार्च को बिलासपुर में हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर्ज यूनियन ने पूर्व प्रदेश चैयरमैन जीत राम चौधरी की अध्यक्षता में स्थापना दिवस मनाया ध्वजा रोहण किया।
इस अवसर पर ड्राइवर्ज यूनियन ने पूर्व प्रदेश चेयरमैन जीत राम चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा के अथक प्रयासों से वर्ष 2012 में तारा देवी शिमला में ड्राइवर्ज यूनियन की स्थापना की गई ।
उस समय यूनियन की स्थापना चालक एवं परिवहन कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों एवं पदोन्नति से जुडी मांगों को सरकार के समक्ष उठाने के लिए गई थी। तब से लेकर अब तक यूनियन इस कार्य को कर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार एवं एचआरटीसी प्रबंधन से परिवहन कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की देय भत्तों व लंबित भतों का भुगतान करने की मांग की।
इस अवसर पर युनियन के जिला अध्यक्ष सुखदेव ठाकुर एवं राज्य मुख्य सलाहकार राजेंद्र ठाकुर ने प्रदेश सरकार द्वारा चालक भर्ती व नई बसों की खरीद की प्रपोजल को हरी झंडी देने के निर्णय का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि सरकार यूनियन की लंबित मांगों पर उचित कार्रवाई करेगी।
उन्होंने सरकार से परिवहन कर्मचारियों के लंबित पड़े मेडिकल व रात्रि भतों के भुगतान की मांग की है । इस अवसर पर परिवहन चालकों ने स्थापना दिवस के अवसर पर एक दूसरे को मिठाई भी बांटी गई।