इसके साथ ही यूनियन के प्रधान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि जिला के लिए नई बसें उपलब्ध
करवाई जाए क्योंकि यह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गृह क्षेत्र भी है। उन्होंने कहा कि यह बड़े ही दुख की बात है कि यहां पर चारों बसें पुरानी भेज दी हैं। सरकार को चाहिए था कि इन बसों को ट्रायल पर चलाया जाता और इसके बाद नई बसें उपलब्ध करवाई जाती।
विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि काफी लंबे समय से लोगों की मांग थी। उसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से ये संभव हो पाया है।
बिलासपुर डिपो के बेड़े में एक इलेक्ट्रिकल बस सेवा शुरू हुई है, और यह बस सेवा एम्स हॉस्पिटल के लिए सुबह 7:00 बजे चलेगी, जिससे बिलासपुर जनपद के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि एम्स हॉस्पिटल लोगों का सपना था, जिसे केंद्र और हिमाचल सरकार ने मिलकर साकार किया है।
इन बसों को चलाने के लिए जिला बिलासपुर के चालकों को अभी ट्रेनिंग दी जाएगी यहां पर कोई भी ऐसा चालक नहीं है जो इन बसों को चला सके। तीन साल पुरानी हैं, लेकिन किलोमीटर कम थे तो उन्हें यहां पर भेज दिया है। चालकों को इसके बारे में थोड़ी सी जानकारी दी जाएगी। इसे चलाना अधिक कठिन नहीं है।