एनआईटी हमीरपुर नौवें स्थान पर, छह प्रमुख मापदंडों पर संस्थान को 100 में मिले 68.57 अंक Read Full News...

News Update Media
1 minute read
0
एनआईटी हमीरपुर ने दस बार नौवें स्थान पर कब्जा जमा लिया है। संस्थान को छह प्रमुख मापदंडों पर संस्थान को 100 में मिले 68.57 अंक प्राप्त हुए है। नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हमीरपुर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि निखारने में फिर से गति पकड़ रहा है। पिछले करीब डेढ़ साल में जिस तरह से एनआईटी हमीरपुर में शिक्षा के स्तर, प्लेसमेंट सहित अन्य एक्टिविटी में सुधार हुए हैं उसका सकारात्मक असर संस्थान की रैंकिंग पर भी पड़ा है। अभी हाल ही में इंडियन इंस्टीच्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) ने चालू वर्ष के लिए आर्किटेक्चर पर अपनी रैंकिंग जारी की है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के सरकारी संस्थानों में एनआईटी हमीरपुर ने नौवां स्थान हासिल किया है। आईआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार आर्किटेक्चर क्षेत्र में एनआईटी के बीच संस्थान अब दूसरे स्थान पर है।
इस वर्ष आईआईआरएफ आर्किटेक्चर रैंकिंग छह प्रमुख मापदंडों पर आधारित थी। इसमें रोजगार योग्यता, शिक्षण संसाधन, संकाय, बुनियादी ढांचा, परियोजनाएं, केस स्ट्डी और नवाचार शामिल था। एनआईटी के रजिस्ट्रार प्रो. योगेश गुप्ता ने बताया कि एनआईटी हमीरपुर ने 100 में से कुल 68.57 अंक हासिल किए हैं। इस अवसर पर एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी ने राष्ट्रीय स्तर पर इस सराहनीय उपलब्धि के लिए संस्थान के सभी संकाय, स्टाफ सदस्यों और छात्रों को बधाई दी है। बतातें चले कि लगातार अपने स्तर में सुधार ला रहे एनआईटी हमीरपुर ने पहली बार आईआईआरएफ के रैंकिंग में भाग लिया है। एचडीएम

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top