हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा कार्यालय तिस्सा ने दिनांक 18/02/2022 को गाँव मांडका में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एफआईएफ के तहत एक वित्तीय डिजिटल साक्षरता व् सहकारिता सप्ताह पर विशेष सहकारिता शिविर का आयोजन किया है।
इस शिविर का आयोजन शाखा कार्यालय तिस्सा के शाखा के कार्यकारी सहायक चतरोराम की अध्यक्षता में किया गया ,लोगो को सहकारिता से अवगत कराया इस शिवर में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा के कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस शिविर में 35 से अधिक लोग उपस्थित थे।
इस शिविर में PMSBY सुरक्षा बीमा योजना वा लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे PMJJBY, PMSBY, APY, Kcc, jlg / SHG, बचत खाता, Rd योजना, FD SCHEME, DIGITAL BANKING LIKE MOBILE BANK APP, HIMPESA, NEFT, RTGS Imps, UPI ETC आदि के बारे में बताया गया।