हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार का जारी नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार मनाली से दिल्ली जा रही एचआरटीसी की बस को देर रात ढाई बजे अंबाला के बलदेव नगर में अन्य बस ने साइड मारी। इसके बाद एचआरटीसी की बस बेकाबू हो कर सड़क की साइड में पलट गई।
एनएच पर चलते वाहन हादसे के देखकर रुक गए और अन्होंने तुरंत बस में सवार सवारियों को बाहर निकाला। हादसे में किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई है। बस कंडक्टर मदन लाल के अनुसार यह बस मनाली से दिल्ली जा रही थी और किसी अज्ञात बस ने उनकी बस को साइड मारी, जिसकी वजह से बस पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है।