बिलासपुर में अब यातायात नियमों का उलंघन करना वाहन चालकों को भारी पड़ सकता है.जी हां बिलासपुर बस स्टैंड चौक पर पुलिस प्रशासन द्वारा आईटीएमएस यानी इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत कर दी है जिसके तहत वाहन चालक द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने पर ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा.
वहीं 01 फरवरी को इस सिस्टम की शुरुआत करने से पूर्व बिलासपुर पुलिस द्वारा 24 जनवरी से 31 जनवरी तक ट्रायल बेस पर जागरूकता अभियान चलाया गया था । जिसके चलते पहले दिन 40 वाहनों के चालान किए गए हैं।
ताकि लोगों को आईटीएमएस के सम्बंध में जानकारी दी जा सके. वहीं अब आज से यह सिस्टम लागू कर दिया गया है और जो भी दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाएगा, ट्रिपल राइडिंग व ओवर स्पीड होने पर ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा जिसे वाहन चालक को कोर्ट में भुगतना पड़ेगा.
इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एसआर राणा ने कहा कि बस अड्डा चौक पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू हो गया है ।
इस सिस्टम के तहत कैमरा लगाकर कंट्रोल रूम के जरिये हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. वहीं कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का उलंघन करता है
तो उसका तुरन्त चालान हो जाएगा, इसके साथ ही चोरी की गाड़ी या फिर सस्पेक्टेड वाहन को पकड़ने में भी इस सिस्टम की काफी मदद मिलेगी. वहीं बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए एक अच्छा नागरिक बनने की अपील भी की हैं।