युवक मंडल के सचिव विशाल कुमार ने बताया कि जैसा कि हम जानते है कि भारत देश एक कृषि प्रधान देश होने के साथ-साथ पुरुष प्रधान देश भी है। शुरुआत से ही लड़कियों को दबाने की सोच ही विकसित हुई है, जो समय के साथ धीरे-धीरे कम भी हुई है। अब हर जगह महिलाओं को समान अधिकार दिये गए है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक अभियान नहीं अपितु लोगों के दिल में बसी इस छोटी सोच को मिटाना भी है
इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार,कार्यकारी कोषाध्यक्ष संगीता, अनमोल, दिव्यांश, सोनू डोगरा , मोहित कौंडल, करण कौंडल ,करण कुमार , हेमलता,अर्चना, पलक, सनेह लता ,साहिल , संदीप जसप्रीत, गुरुप्रीत, आदि सदस्यो ने भाग लिया l