उन्होंने कहा कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक ने पेड़ से फंदा लगाया था। मृतक युवक हिमांशु बीते 15 फरवरी को करीब 11 बजे किसी को बिना कुछ बताए घर से चला गया था तथा वापस लौट कर नहीं आया। हिमांशु के अचानक घर से गायब होने पर परिजनों ने कई जगह उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
वीरवार को उसके चचेरे भाई कार्तिक ने उसे जंगल में पेड़ से फंदे पर लटका हुआ देखा। पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या का मामला लगता है फिर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।