मंडी : सदर थाना पुलिस की टीम ने चरस के साथ कांगड़ा जिला के ज्वाली निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस टीम ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पुरूषोतम धीमान के निर्देशों पर भयूली पुल के पास नाका लगाया हुआ था। एक बस को जब चौकिंग के लिए रोका गया तो उसमें सवार युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया।
पुलिस ने जब उक्त युवक की तलाशी ली तो उससे 750 ग्राम चरस की खेप बरामद की गई। पकड़े गए युवक का नाम मेघ सेन उम्र 30 साल निवासी गाँव लखनार डाकघर बहाली तसलील ज्वाली जिला कांगड़ा है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।
लगातार दूसरे महीने में 12वां मामला
सदर थाना पुलिस ने बीते दो महीनों से चरस तस्करी को लेकर विशेष अभियान छेड़ रखा है। बीते दो महीनों में सदर थाना पुलिस ने चरस तस्करी का 12वां मामला दर्ज किया है। इससे पहले 11 मामलों में चरस तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है।