महिला के पति ने बताया कि रविवार दोपहर के समय वह जंगल की तरफ अपनी पत्नी के साथ घास लेने गया हुआ था। जब वह घास को इकट्ठा कर रहा था तो उसकी पत्नी ने कहा कि उसे शौच जाना है। यह कह कर वह जंगल में ऊपर की तरफ चली गई और काफी समय बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटी।
जब वह उसे देखने के लिए गया तो देखा कि उसकी पत्नी का शव पेड़ से फंदे पर लटका हुआ था। उसने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। मृतका की पहचान संतोषी देवी (24) पत्नी राकेश कुमार निवासी कोठी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी दलीप चंद ने बताया कि पति-पत्नी रिकांगपियो में रहते थे। महिला ने वर्ष 2019 में कोर्ट मैरिज की थी। महिला प्रवासी है और इसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। सोमवार को परिजन पहुंचेंगे। डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि शव का सोमवार को घुमारवीं अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।