बिलासपुर: दिनांक 27/02/2022 को पुलिस थाना बरमाणा की टीम ने नाकाबन्दी के दौरान समय करीब 1.15 बजे दिन एक Alto कार न0 HP82-1459 से 10.26 ग्राम चिट्टा बरामद किया ।
कार में कुल तीन व्यक्ति, चालक साहिल S/O श्री लाल चन्द कमल VPO भंगरोटू त0 बल्ह जिला मण्डी उम्र 24 वर्ष व साथ वाली सीट पर नवीन कुमार S/O श्री नरेश कुमार गांव डुहक डा0 सुन्हाणी त0 झण्डुता जिला बिलासपुर उम्र 28 साल व पिछली सीट पर अनीश कमल S/O श्री लाल चन्द कमल VPO भंगरोटू त0 बल्ह जिला मण्डी उम्र 21 वर्ष सवार थे।
इन तीनों के खिलाफ थाना बरमाणा में ND& PS Act के तहत मुकदमा दर्ज करके इन्हें गिरफ्तार किया गया ।