पंजाब में नहीं उतरने दिया सीएम जयराम का हेलीकॉप्टर, जानिए वजह

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश और पंजाब पड़ोसी राज्य हैं। दोनों राज्यों के बीच का आपसी तालमेल भी काफी अच्छा रहा है। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी आए दिन हिमाचल प्रदेश स्थित शक्तिपीठों में दर्शन करने को आते हैं। इस दौरान शायद ही उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ता हो, लेकिन अब खबर है कि हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर पंजाब में प्रशासनिक बदसलूकी का शिकार हुए हैं। 

मांगी गई थी मंजूरी पर मिला इनकार 

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हेलीकाप्टर को पंजाब की कांग्रेस सरकार ने डेराबस्सी में उतरने की मंजूरी ही नहीं दी। बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर डेराबस्सी सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव खन्ना के प्रचार के लिए जा रहे थे। 

बताया गया कि इसके लिए भाजपा ने मोहाली जिला उपायुक्त कार्यालय में जयराम ठाकुर का हेलीकाप्टर लैंड करवाने की मंजूरी मांगी गई थी। बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओं के लिए प्रशासन द्वारा जानबूझ कर उनकी मंजूरी को लटकाया गया। अंतिम समय में मंजूरी देने से इंकार कर दिया गया। 

प्रशासन ने दिया ये बहाना 

इसके चलते अब जयराम ठाकुर चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएंगे। दूसरी, तरफ मोहाली की जिला उपायुक्त ईशा कालिया का कहना है कि जिस जगह पर वे हेलीकाप्टर उतारना चाहते थे वहां बजरी के ढेर और पानी जमा था। इसके चलते वहां हेलीकाप्टर नहीं उतारा जा सकता था। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top