मंडी से कुल्लू वाया कटौला भी छोटे वाहनों को भेजा जा रहा है परन्तु इस समय सड़क पर पाला पड़ने के कारण इस रास्ते पर सफर करना जोखिम भरा है। थोड़ी देर पहले एसडीएम मंडी ने 7 मील मौके का दौरा किया है व सुबह तक रास्ता ना खुलने की सूचना दी है।यदि आप वाया कटौला या वाया चेल चौक जा रहे है तो खाने पीने का सामान साथ डाले क्यूंकि दोनों तरफ से ट्रैफिक भेजा जा रहा है।
जिस से जाम की स्थिति बन सकती है और रास्ते में फंस सकते हैं। बसें फिलहाल अभी इन में से किसी भी रास्ते से नहीं भेजी जा रही है, शायद सुबह तक रास्ता खुल जाए।