बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम रद्द होने के पीछे सुरक्षा कारण थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से इसपर बयान जारी किया गया है और पंजाब की चन्नी सरकार से जवाब भी मांगा गया है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इसको लेकर ट्वीट किया। बताया जा रहा कि पीएम मोदी का काफिला जब बंठिडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था तब पीएम मोदी को करीब 20 मिनट तक हाईवे पर ही इंतजार करना पड़ा।
पंजाब पुलिस के डीजीपी को बताकर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की रजामंदी ली गई लेकिन पंजाब पुलिस कई घंटों तक रास्ता ही साफ नहीं करा पाई। भाजपा ने आरोप लगाया कि चन्नी को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन तक नहीं उठाा। भाजपा ने कहा कि पंजाब में पीएम मोदी को सुरक्षा नहीं दी गई, सीएम चन्नी को इस्तीफा देना चाहिए।