उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एसआईटी जहरीली शराब मामले में पूरी तरह से अपनी नजर बनाए हुए है कि कौन-कौन से लोग इसमें संलिप्त हैं और पुलिस द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब मामले में चाहे कांग्रेस या भाजपा के लोग शामिल हों, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही चेतराम ठाकुर ने सांसद प्रतिभा सिंह के मंडी दौरे को ऐतिहासिक करार दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह ने लोगों से वायदा किया था कि जीत के बाद वह मंडी दौरे पर लोगों का धन्यवाद करने आएंगी, जिसे उन्होंने पूरा किया है। चेतराम ने कहा कि सांसद प्रतिभा सिंह 20 फरवरी के बाद मंडी जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भी करेंगी। उन्होंने कहा कि सराज से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित करने पर चेतराम ठाकुर ने कहा कि वह सराज से चुनाव लड़े हैं, इसलिए यह हैरानी वाली बात नहीं है लेकिन टिकट का फैसला कांग्रेस हाईकमान ही करेगा।