HP News: फाइव डे वीक…एचआरटीसी ने बंद किए 24 रूट Read Full News...

News Update Media
0
एचआरटीसी डिपो हमीरपुर ने फाइव डे के चलते जिला के दो दर्जन से अधिक लोकल रूट्स शनिवार को बंद रखे। ऐसे में यात्रियों को पूरा दिन बसों की कमी के चलते खासा परेशान होना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को लोकल रूटों पर झेलनी पड़ी। लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों पर एक से डेढ़ घंटे के अंतराल पर बस सेवा मिल रही थी। इसके चलते यात्रियों को दिन भर खराब मौसम के चलते खासा परेशान होना पड़ा। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर में रूटों को बंद करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
शनिवार को हमीरपुर डिपो में 88 रूट यात्रियों की कमी के चलते बंद रहे। इनमें लांग व लोकल रूट्स शामिल हैं। प्रदेश में फाइव डे लागू होते ही निगम ने भी शनिवार को बसों की संख्यां में कमी कर दी है, ताकि निगम को और घाटा न झेलना पड़े। शनिवार को 80 लोकल व लांग रूट्स पर बसें चलाई गई हैं। इसके चलते लोगों को बसों की कमी के चलते दिन भर खासा परेशान होना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण क्षेत्रों में देखी गई। एक से डेढ़ घंटे के अंतराल पर प्राइवेट बसें रूटों पर मिल रही थी। ऐसे में खराब मौसम में लोगों को बस सुविधा ना मिलने से खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। प्राइवेट बस ऑपरेटर भी मुनाफे वाले रूटों पर ही बसें चलाते नजर आए। घाटे वाले रूटों की बसें दिन भर रूटों से गायब रही। हालांकि एनएच व सुपर हाई-वे पर लांग रूट्स की निगम व प्राइवेट बसें जरूर दिन भर रूटों पर दौड़ती नजर आई। इसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों को दिन भर स्टेशनों पर बसों का इंतजार करते देखा गया। लोगों को संडे के दिन भी बसों की कमी झेलनी पड़ सकती है। क्योंकि एचआरटीसी डिपो हमीरपुर संडे को सिर्फ लांग रूट्स पर ही बसें भेजता है। यही नहीं लोग भी शनिवार व संडे को लोकल रूट्स पर कम बसें चलाने से खासे आहत हैं। उन्हें मजबूरन टैक्सियां हायर करके सफर करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को सोमवार से ही राहत मिल सकती है। (एचडीएम)

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top