बिलासपुर: विकासखंड झंडुत्ता के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहना जट्टा मे डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला द्वारा चलाये गये कोविद् 19 थर्ड वेव जागरूकता अभियान के अंतर्गत गांव बैहना जट्टा में डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल के युवाओ द्वारा पोस्टरों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया ।
युवक मंडल के उप प्रधान मोहित कुमार ने बताया कि कोविद् 19 की तीसरी लहर से सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतनी बहुत जरुरी है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गयी Covid गाईडलाइन का पालन करना बहुत जरुरी है इसके लिए युवक मंडल लोगो को रोज जागरूक कर रहा है तभी लोग सुरक्षित रह सकेंगे।
इस मौके पर डॉ अंबेडकर युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार और उप प्रधान मोहित कुमार, सचिव विशाल कुमार,संगीता देवी,सोनू डोगरा,पलक,स्नेहा, अर्चना कुमारी,हेमलता, जसप्रीत, दिव्यांशु कौंडल ,करण कुमार, गुरुप्रीत, मोहित कुमार,अनमोल आदि सदस्य मौजूद रहे।