Himachal : US क्लब में पेड़ पर फंस गया तेंदुआ, विभाग ने किया रेस्क्यू

News Updates Network
1 minute read
0
शिमला: राजधानी शिमला में शनिवार सुबह वन विभाग की टीम ने तेंदुआ पकड़ा है। यह तेंदुआ सुबह कुत्तो को उठाने आया था ।तभी लोगो ने देखा और वन विभाग को सूचित किया ।वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर तेंदुआ पकड़ लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह यूएस क्लब में।अचानक कुत्ते भोकने लगे जब लोगो ने एक साथ बहुत से कुत्तो के भोकने की आवाज सुनी तो बाहर निकल कर देखा कि पेड़ पर तेंदुआ बैठा था। लोग हैरान रह गया उसके बाद लोगो मे दहशत फैल गयी है। ये यूएस क्लब माल रोड के साथ लगता इलाका है। यहाँ लोग देर रात को भी चलते रहते है।ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लोगो ने तेंदुआ जैसे देखा वैसे ही वन विभाग को सूचित किया गया।


वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर इजेक्शन लगा कर तेंदुआ को बेहोश किया। उसके बाद उसे पकड़ कर ले गए।

एसीसीएफ अनिल ठाकुर ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली वह तुरन्त मोके पर पहुंच कर तेंदुआ पकड़ लिया है।

गोरतलब है कि बीते महीने डाउन डेल में तेंदुआ एक बच्चे को।उठा कर ले गया था और उसे खा लिया था। उसके बाद शहर में लोगो मे।दहशत फैल गयो थी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top