Himachal: Recruitment in HP State Electricity Board 2022 : बिजली बोर्ड में भरे जाएंगे एक हजार से अधिक नए पद

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में जल्द ही एक हजार से अधिक नए पद भरे जाएंगे। बोर्ड के निदेशक मंडल की अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आरडी धीमान की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बैठक में नई भर्ती को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री बीते वर्ष इन पदों को भरने की घोषणा कर चुके हैं। 

नई भर्ती में तकनीकी कर्मियों के 650, चालकों के 100, सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल के 80, कनिष्ठ अभियंता से हेल्पर तक 150 और स्टेनो-क्लर्क के 70 पद भरने का फैसला लिया गया। इसके अलावा तीन साल में जूनियर टी मेट को टी मेट बनाने को भी हरी झंडी दी गई।

बिजली बोर्ड के अध्यक्ष और अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आरडी धीमान की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया। बोर्ड की ओर से भरे जा रहे चालकों के 50 पदों को बढ़ाकर सौ करने को भी निदेशक मंडल ने सहमति दी। लोक सेवा आयोग के माध्यम से सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल के 80 पद भरे जाएंगे। इनके अलावा चपरासी और सफाई कर्मियों के पद भरने का फैसला भी लिया गया।

इंदौरा, पांवटा और स्वारघाट में खुलेंगे बिजली बोर्ड के डिविजन

बोर्ड के नए डिविजन खोलने का फैसला भी लिया गया। इंदौरा, पांवटा साहिब और स्वारघाट में नए बिजली डिविजन खोले जाएंगे। बोर्ड में तैनात जूनियर टी मेट को टी मेट बनाने के लिए कार्यकाल की समय अवधि को 4 की जगह 3 साल करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी। इस घोषणा को निदेशक मंडल की बैठक में मंजूरी दी गई।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top