सुंदरनगर : एचआरटीसी सुंदरनगर की सुंदरनगर से करला रूट पर बस कंडक्टर और सवारियों के बीच टिकट न देने को लेकर हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। इसमें सवारियों द्वारा बस कंडक्टर पर बदतमीजी और तानाशाही का आरोप लगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे । सवारियों ने टिकट न देने का आरोप भी लगाया था । इसी बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
इस वीडियो के अनुसार अन्य सवारियों से जब पूछा गया की टिकट मिला है या नहीं तो सभी का जवाब हां में ही था । सिर्फ तीन यात्री परिचालक के ऊपर हावी होने की कोशिश कर रहे थे और यह आरोप भी लगा रहे थे की सामान को बाहर फैंका गया है। एचआरटीसी प्रबंधन को इस मामले में गहनता से जांच करनी चाहिए क्योंकि इस वीडियो के अनुसार तीन व्यक्ति परिचालक के कार्य में भी बाधा डालने की कोशिश कर रहे थे जो की नियमों की अवहेलना है ।
इस मामले में परिचालक को ही दोषी ठहराना सही नहीं है इस मामले में गहनता से जांच होनी चाहिए ।