एक अज्ञात श्रद्धालु शुक्रवार को चिंतपूर्णी माता मंदिर के गल्ले में 2000 के नोटो के 11 बंडल (22 लाख) रूपए डाल गया । श्रद्धालु ने कोई रसीद भी नहीं ली । रोजाना की तरह जैसे ही गर्भ गृह के सामने का मुख्य गल्ला खोला गया तो गणना में लगे कर्मचारी भी हक्के बक्के रह गए ।
हालांकि मंदिर में सोना चांदी सहित विदेशी मुद्रा भी श्रद्धालु माता के चरणों में अर्पित करते है । गत दिवस मंदिर के चढ़ावे में 25 लाख रुपए के करीब की नकदी मंदिर न्यास को प्राप्त हुई जिसमे 11 बंडल 2000-2000 के नोटों वाले पाए गए ।
इस संबध में मंदिर आयुक्त एवं डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि किसी श्रद्धालु द्वारा 2000 के नोटों के बंडल चढ़ाए गए है ।