वहीं सूचना मिलते ही देर रात्रि कुल्लू पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। इस घटना में किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। इस विस्फोट में एक टैक्सी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिस जगह धमाका हुआ है वहां पर एक गड्ढा भी बन गया है।
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि धमाका किसी विस्फोटक पदार्थ से हुआ है। वही, इन धमाके से पूरी मणिकर्ण घाटी में हड़कंप मच गया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।