Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Himachal : Jobs : विभिन्न श्रेणियों के (497) पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन : Read More

News Updates Network
By -
0
हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए  कोरोना काल में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. प्रदेश की मल्टीनेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी हिमाचल अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन एनजीओ  सोलन ने विभिन्न श्रेणियों के (497) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 28 जनवरी 2022 तक  ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

एजेंसी के निदेशक अश्वनी सिंह गुलेरिया ने बताया, कि इसमें प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट के (365) पद, सुरक्षागार्ड के (59) पद, फील्ड / सेल्स एग्जीक्यूटिव के (73) पद, एक वर्ष के लिए अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में रिन्यूअल किया जाएगा. कार्यकुशलता के आधार पर इन्हें रेगुलर भी किया जा सकता है।

प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए अपना बायोडाटा फोननंबर सहित, आधार कार्ड, लेटेस्ट पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पहचान पत्र, हिमाचली बोनाफाइड , शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62304-06027 पर अपना आवेदन  ऑनलाइन 28 जनवरी 2022 तक भेज सकते हैं. एजेंसी प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट के (365) पद, हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में 32 पद , जिला कुल्लू में 33 पद,  जिला कांगड़ा में 30 पद, जिला उन्ना में 34 पद, जिला हमीरपुर में 36 पद, जिला शिमला में 29 पद , जिला बिलासपुर में 28 पद, जिला चंबा में 24 पद,  जिला लाहौल स्पीति में 29 पद, जिला सोलन में 34 पद, जिला सिरमौर में 32 पद, जिला किन्नौर में 24 पद अधिसूचित किए गए हैं

इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है. रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों का फाइनल चयन लिखित परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी. एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा रविवार 6 फरवरी 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी.  एजेंसी द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम 13 फरवरी 2022 को एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट  www.hpussa.in एवं अन्य समाचार पत्रों पर भी देख सकते हैं ।

एजेंसी द्वारा सभी चयनित उम्मीदवारों को 15 फरवरी 2022 को ऑनलाइन जॉइनिंग आर्डर जारी कर दिए जाएंगे.  लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान/एवरीडे साइंस /कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट से संबंधित प्रश्न (140) क्रमांक, ऑब्जेक्टिव टाइप/ एमसीक्यू पूछे जाएंगे. एजेंसी द्वारा नियुक्त किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रेड पे 10,500/- से लेकर 28,300/-  ग्रॉस पे बैंड दिया जाएगा एवं अन्य वित्तीय लाभ भी दिए जाएंगे।

यहां स्पष्ट बता दें कि शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के वर्गों के लिए अनुसूचित जाति, अनरिजर्व्ड/ जनरल कैटेगरी, ओबीसी, एससी, एसटी, स्वतंत्रता सेनानी, एवं पिछड़ा वर्ग  के लिए (1,870) रुपए अदा करना होगा, जो की नॉन रिफंडेबल रहेगा. एजेंसी द्वारा प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं में 60℅ अंक ,12वीं में 50% अंक, एवं ग्रेजुएशन में 55% अंक एवं एमबीए में  65% अंक  मान्यता प्राप्त बोर्ड/ यूनिवर्सिटी /विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है।

सिविल सुरक्षा गार्ड एवं फील्ड एग्जीक्यूटिव पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग/ फाइनेंस निर्धारित की गई है. प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट को          एचपीयूएसएसए  (एनजीओ) एजेंसी अपनी ब्रांच/ शाखाओं/ कार्यालयों हेतु अपने गृह जिला में ही तैनाती दी जाएगी.  जबकि सुरक्षागार्ड को   हॉस्पिटल स्टेट पावर प्रोजेक्ट,   मेडिकल कॉलेज , एवं बैंकों में तैनाती दी जाएगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए  कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं (एचआर) अधिकारी के मोबाइल नंबर 94181-39918 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!