Cheapest Personal Loan: पर्सनल लोन लेने का है इरादा? तो इन बैंकों में मिल रहा है 9% से भी कम ब्याज दर पर कर्ज

News Updates Network
0


Cheapest Personal Loan: किसी भी तरह की फाइनेंशियल इमरजेंसी से निपटने के लिए या अन्य जरूरतों के लिए हमें कई बार फौरन पैसों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में हमें अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से पैसे उधार लेना पड़ता है. इसके अलावा, आप पर्सनल लोन की मदद से भी इस तरह के संकटों से उबर सकते हैं. पर्सनल लोन, एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसमें किसी तरह की गारंटी नहीं दी जाती. यह लोन ग्राहक की आमदनी के हिसाब से उसकी कर्ज चुकाने की क्षमता को देख कर दिया जाता है. 

मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन, शादी जैसी तमाम जरूरतों के समय पर्सनल लोन लिया जा सकता है. लेडर्स आमतौर पर 1 से 5 वर्ष की अवधि के लिए पर्सनल लोन प्रदान करते हैं. पर्सनल लोन लेना काफी आसान प्रक्रिया है, क्योंकि इसमें कागजी कार्रवाई बहुत कम होती है और यह बड़ी आसानी से मिल जाता है.


ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

इसके लिए सबसे पहले, आपको ब्याज दरों के अलावा सभी जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए सही लेंडर का चुनाव करना होगा और पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना होगा. लोन अप्रूव करने से पहले लेंडर आपकी आय और क्रेडिट स्कोर की जांच करता है और आपके कर्ज चुकाने की क्षमता का आकलन करता है. इसके लिए लेंडर आपके क्रेडिट हिस्ट्री और इनकम की गहराई से जांच करता है. आप कितना पर्सनल लोन ले सकते हैं, इसकी गणना आपकी एनुअल और मंथली इनकम के साथ-साथ क्रेडिट हिस्ट्री और इन-हैंड इनकम जैसी चीजों को ध्यान में रखकर की जाती है.

अगर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं, तो इसके पहले आपको अलग-अलग लेंडर की ब्याज दरों की तुलना कर लेनी चाहिए. पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले लेंडर्स की तुलना के साथ ही प्रोसेसिंग टाइम और अन्य सुविधाओं और छिपे हुए शुल्क के साथ-साथ उनकी ब्याज दरों की तुलना भी कर लेनी चाहिए. किसी भी तरह के वित्तीय तनाव से बचने के लिए यह जरूरी है कि पर्सनल लोन उतना ही लिया जाए, जितनी जरूरत है और जिसे आसानी से चुकाया जा सके. बड़ा अमाउंट लेने और फिर भुगतान में देरी करने में कोई समझदारी नहीं है.


इन बैंकों में मिल रहा है सस्ता पर्सनल लोन

इन दिनों पर्सनल लोन के लिए ईएमआई की गणना करने वाले कैलकुलेटर ऑनलाइन उपलब्ध हैं. आप अमाउंट, ब्याज दर और टेन्योर जैसी डिटेल सबमिट करके अपने EMI की आसानी से गणना कर सकते हैं. यहां हमने 25 बैंकों की एक लिस्ट साझा की है, जो पांच साल के टेन्योर के लिए 5 लाख रुपये के पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आपके लिए लागू ब्याज दर आपके लोन अमाउंट, टेन्योर, क्रेडिट स्कोर आदि के आधार पर इससे कुछ ज्यादा भी हो सकती हैं.


(डिस्क्लेमर: ये आंकड़े ऑनलाइन मार्केटप्लेस बैंकबाजारडॉटकॉम ने जुटाए हैं. यहां उन पब्लिक और प्राइवेट बैंकों को शामिल किया गया है जो BSE पर लिस्टेड हैं. जिन बैंकों की वेबसाइट पर आंकड़े नहीं हैं, उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया है. ये आंकड़े 18 जनवरी 2022 तक के हैं. 5 साल की अवधि के साथ 5 लाख रुपये के लोन के लिए ब्याज दर के आधार पर ईएमआई की गणना की गई है. EMI कैलकुलेशन के लिए प्रोसेसिंग और अन्य शुल्क को शामिल नहीं किया गया है.)

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top