प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से झील में डूबे युवक की तलाश के लिए रैस्क्यू ऑप्रेेशन चलाया गया लेकिन देर सायं तक पानी में डूबे युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। प्रशासन द्वारा झील में डूबे युवक की तलाश को बीबीएमबी से गोताखोर बुलाए गए हैं। वीरवार सुबह गोताखोरों के आने पर रैस्क्यू ऑप्रेशन चलाया जाएगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 3 युवक झील किनारे सैल्फी ले रहे थे कि अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होने से झील में जा गिरी। इस दौरान बाइके के साथ 2 युवक भी झील में गिर गए जबकि तीसरा युवक बाहर ही किनारे पर खड़ा था। लठियाणी में गोबिंदसागर झील में एक युवक के डूबने की घटना पर डीएसपी अनिल कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना के कारणों की जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक ये युवक बिझड़ी के महारल क्षेत्र के रहने वाले हैं जोकि बुधवार को अपनी बाइकों पर झील के लठियाणी घाट पर घूमने आए थे कि इस दौरान यह घटना पेश आई। फिलहाल यह घटना कैसे हुई है, इसके बारे में बंगाणा पुलिस द्वारा अन्य 2 युवकों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
एसएचओ प्रेम पाल शर्मा के मुताबिक गोबिंदसागर झील में डूबे युवक की तलाश की जा रही है। झील में डूबे युवक की पहचान कार्तिक (18) निवासी होल्ट महारल के रूप में हुई है। उसके पिता सेना में कार्यरत हैं जबकि उसके 2 साथी अर्पण तथा विवेक कुमार भी उसी क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा उक्त युवकों के परिजनों को घटना बारे सूचित किया गया है।