Himachal : मिल गए चोर ! कोटला से चोरी टिप्पर की बॉडी व केबिन लुधियाना के कबाड़ी से बरामद : जानिए कैसे लगा पता : Read More

News Updates Network
0
 

कांगडा: कांगड़ा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली है तथा जल्द ही इस वाहन चोर गिरोह के शातिरों को भी सलाखों के पीछे धकेला जाएगा। पुलिस थाना जवाली के अधीन कोटला से चोरी हुए टिप्पर के बॉडी व कैबिन को जवाली पुलिस ने छंटी मोटर स्टोर ट्रांसपोर्ट नगर लुधियाना से बरामद कर लिया है जिसकी पहचान टिप्पर चालक द्वारा की गई है तथा पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार 18 जून 2021 को टिप्पर (एचपी 68ए-3232) कोटला से चोरी हो गया था जिसका पता चलने पर टिप्पर मालिक 4 जुलाई 2021 को पुलिस में टिप्पर चोरी का मामला दर्ज करवाने पहुंचा। टिप्पर मालिक निशांत शर्मा निवासी धर्मशाला ने जवाली कोर्ट के माध्यम से मामला दर्ज करवाया जिस पर पुलिस ने 22 अगस्त 2021 को मामला दर्ज कर लिया था तथा छानबीन में जुटी हुई थी। 

इसकी तफ्तीश कोटला चौकी प्रभारी संजय शर्मा की जा रही थी। अभी हाल ही में नालागढ़ से ट्रक चोरी हुआ था जिसमें जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था जिसके आधार पर नालागढ़ पुलिस ने छंटी मोटर स्टोर ट्रांसपोर्ट नगर लुधियाना में दबिश दी तथा वहां से ट्रक के पार्ट्स को बरामद करके स्टोर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। 

इसी के आधार पर जवाली पुलिस ने भी लुधियाना में टिप्पर के चालक को साथ लेकर दबिश दी और वहां से टिप्पर के बॉडी व कैबिन को चालक ने पहचान लिया। पुलिस टिप्पर के बॉडी व कैबिन को कोटला ले आई है तथा छंटी मोटर स्टोर ट्रांसपोर्ट नगर लुधियाना के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 


इस बारे में एसपी कांगड़ा खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से कई छोटे वाहनों सहित टिप्पर-ट्रक चोरी हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोटला से चोरी हुए टिप्पर के बॉडी व कैबिन भी पुलिस ने छंटी मोटर स्टोर ट्रांसपोर्ट नगर लुधियाना से बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि उक्त स्टोर के मालिक से इस बाबत सख्ती से पूछताछ की जाएगी तथा अन्य चोरी हुए वाहनों का भी पता लगाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि इसमें अन्य कौन-कौन से लोग संलिप्त हैं, उनका भी पता लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वाहन चोर गिरोह में शामिल हरेक शातिर को गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top