इसके चलते 8 और 9 जनवरी को होने वाली भर्ती प्रक्रिया को 17 और 18 जनवरी को पूरा किया जाएगा। वहीं 8 और 9 जनवरी को पुलिस भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 17 और 18 जनवरी की तारीखों के बारे में सूचित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 10 से 16 जनवरी तक पहले से निर्धारित भर्ती प्रक्रिया के शैड्यूल को बिना किसी बदलाव के पूरा किया जाएगा। 10 से 16 जनवरी तक भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही पुलिस लाइंस ग्राऊंड में आकर ग्राऊंड टैस्ट से गुजरेंगे।