पुलिस को दी शिकायत में राजीव कुमार (47) पुत्र पहु लाल निवासी वार्ड नंबर-8 नालागढ़ ने बताया कि उसने 13 अगस्त, 2021 को जर्मनी जाने के लिए आनलाइन एजैंट से संपर्क किया, जिसका नाम शांतनु जेटली है।
एजैंट शांतनु जेटली ने उसके माता-पिता को अध्ययन और रोजगार का आश्वासन दिया और विदेश जाने के लिए सारी प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने का विश्वास दिलाया।
शांतनु जेटली ने आवेदन पत्र दाखिल करने के लिए उससे 22 लाख 78 हजार 400 रुपए 28 सितम्बर 2021 को जमा करवाए।
उनकी शांतनु जेटली से करीब 2 महीने तक बात होती रही, लेकिन बाद में उसने फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद ई-मेल के माध्यम से इनका संपर्क एजैंट से होता रहा।
एजैंट ने उसे मिलने के लिए दिल्ली भी बुलाया लेकिन खुद वह मिलने नहीं पहुंचा। एजैंट ने उसके साथ विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की। एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि नालागढ़ पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर एजैंट के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।