Himachal: Shimla : एचआरटीसी वोल्वो बस सेवा शिमला से कटड़ा के लिए शुरू

News Updates Network
0
टूटीकंडी बस अड्डा शिमला से कटड़ा के लिए शुक्रवार को वोल्वो बस सेवा शुरू हो गई। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस शिमला से बिलासपुर, घुमारवीं, भोटा, हमीरपुर, कांगड़ा, पठानकोट से जम्मू होते हुए कटड़ा पहुंचेगी। लोग लंबे समय से माता वैष्णो देवी के लिए दर्शन करने को वोल्वो बस सुविधा की मांग कर रहे थे।  

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि वोल्वो बस शुरू होने से हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों के लोगों को लाभ होगा। शिमला से बस शाम साढ़े बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में कटड़ा से शिमला के लिए बस शाम को साढ़े पांच बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे शिमला पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि वोल्वो के किराये में यात्रियों को पहला एक महीना करीब 35 फीसदी की छूट दी जा रही है। ऑफ  सीजन की 25 फीसदी रियायत के साथ पहले महीने में 10 फीसदी प्रमोशनल रियायत देने का फैसला लिया गया है। 25 फीसदी रियायत के साथ शिमला से कटड़ा का किराया 1638 रुपये बनता है, जबकि 10 फीसदी अतिरिक्त रियायत के साथ किराया 1475 रुपये लिया जा रहा है। 

वोल्वो बसों से शिमला पहुंचने वाले यात्रियों को सफर के दिन शिमला शहर में वोल्वो का टिकट दिखाने पर गंतव्य तक निशुल्क सफर की सुविधा भी दी जाएगी। इस दौरान एचआरटीसी प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, ईडी भूपिंद्र अत्रि आरटीओ शिमला दिले राम, डीएम शिमला दलजीत सिंह, डीडीएम तारा देवी पवन शर्मा भी उपस्थित थे।

शिमला से जयपुर और दिल्ली एयरपोर्ट के लिए भी चलेगी Volvo

परिवहन मंत्री ने बताया कि एचआरटीसी जल्द कोरोना के मामले नियंत्रित होने के बाद शिमला से जयपुर के लिए वोल्वो सेवा शुरू करने जा रहा है। शिमला से दिल्ली के लिए चल रही वोल्वो को भी दिल्ली एयरपोर्ट तक एक्सटेंड करने की तैयारी है।उन्होंने बताया कि प्रदूषण मुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध करवाने के लिए मौजूदा समय में एचआरटीसी 75 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कर रहा है। धर्मशाला स्मार्ट सिटी के लिए 15 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जा रही है। इसके टेंडर कर दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top