राज्य में लंबे समय से नियमितीकरण का इंतजार कर रहे हैं, अंशकालीन जलवाहकों के लिए राहत भरी खबर है। शिक्षा सचिव ने हाल ही में कैबिनेट में हुए फैसले के बाद इनमें से 11 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले जलवाहकों को रेगुलर करने के आदेश दिए हैं।
यह 11 साल का कार्यकाल 7 साल पार्ट टाइम वॉटर कैरियर और 4 साल डेज डेली वेजेस के रूप में है। जेसीसी की बैठक में 27 नवंबर को अंशकालीन जलवाहक ओं को रेगुलर करने के लिए 1 साल की छूट दी गई थी, इसलिए अब 12 साल के बजाय 11 साल में यह रेगुलर होंगे।
शिक्षा सचिव की ओर से अतिरिक्त सचिव उच्च शिक्षा नवनीत कपूर ने हायर एजुकेशन के डायरेक्टर को इन्हें रेगुलर करने के आदेश जारी किए है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने अंशकालीन जलवाहक कैडर को डाइंग कैडर में डाल दिया है, इसलिए इनके रेगुलर होने के बाद अब यह पद नहीं भरे जा रहे। इनकी जगह अब मल्टीटास्क वर्कर भर्ती किए जा रहे है,ं जिसकी रूल 18 वाली भर्ती हाई कोर्ट ने रोक दी थी।