Ration Card Services: केंद्र सरकार की ओर से मध्यमवर्गीय लोगों को राशन कार्ड (Ration Card) पर कई तरह की खास सुविधाएं दी जाती है. हालांकि कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है. अगर आप भी राशन कार्ड पर फ्री राशन (Free Ration) के अलावा और दूसरी कई सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए कि कौन से वो ऐसी सुविधाएं हैं, जो राशन कार्ड पर किसी ग्राहक को मिलती है और कैसे इन सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है. राशन कार्ड को कोई भी व्यक्ति सरकारी कार्ड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
राशन कार्ड के तहत मिलता है फ्री राशन
कोरोना काल के दौरान सरकार की ओर से गरीब जनता को फ्री गेहूं, चावल और तमाम अनाज को देने की सुविधा दी जाती है. हालांकि राशन कार्ड पर फ्री अनाज के अलावा और भी कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, जो ग्राहकों के लिए काफी किफायती हैं.
कौन-सी सुविधाएं मिलती हैं?
राशन कार्ड के जरिए फ्री और सस्ते राशन के अलावा और भी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इस कार्ड को आप एड्रेस प्रुफ की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा पहचान पत्र की तरह भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं बैंक और गैस कनेक्शन लेने के लिए भी इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
राशन कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई?
- इसके लिए राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- मान लीजिए कि आप यूपी के रहने वाले हैं तो https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर क्लिक करें
- यहां ये डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करें, राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र पर क्लिक करें
- आईडी प्रुफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं
- राशन कार्ड के आवेदन शुल्क 5 रुपए से लेकर 45 रुपए तक है
- आवेदन भरने के बाद शुल्क जमा करें और एप्लीकेशन सब्मिट कर दें
- फील्ड वेरिफिकेशन होन के बाद आपका राशन कार्ड डिलिवर कर दिया जाएगा