इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों लोग गुफा में फंसे लड़के को बचाने में लगे हुए थे, ताकि किसी के घर के चिराग को बुझने से बचाया जा सके।
बताया जा रहा है कि गुफा बहुत संकरी है। लेकिन दोनों भाईयों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर संकरी गुफा से किशोर को रस्सी से करीब पौने घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मौके पर राजगढ़ एसडीएम और डीएसपी, थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।
108 एंबुलेंस की सहायता से बालक को राजगढ़ अस्पताल लाया गया। लेकिन डॉक्टरों की पूरी टीम की कोशिश करने के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका। हादसे की पुष्टि डीएसपी भीष्म ठाकुर ने की है।