आम लोग ईंधन के बढ़ते दामों से परेशान हैं. महंगे पेट्रोल और डीजल के दामों को चलते, ईंधन पर राहत पाने वाले क्रेडिट कार्ड की मांग बढ़ी है. बैंकबाजार मनीमूड के 2022 रिपोर्ट के मुताबिक, ईंधन पर राहत देने वाले कार्ड्स की डिमांड में 10 गुना तक बढ़ोत्तरी हुई है.
क्या होता है फ्यूल क्रेडिट कार्ड
पेट्रोल डीजल के दाम बचाने के लिए कई फ्यूल क्रेडिट कार्ड बाजार में मौजूद हैं. ये आपको नियमित ग्राहक होने पर कई तरह के रिवॉर्ड और पॉइंट देते हैं. इसकी मदद से आपकी ईंधन के खर्चे में बचत होती है. बाजार में मौजूद कुछ फेमस फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं, बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन, इंडियनऑयल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड, इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड.
क्या हैं फायदे?
अगर इंडियन ऑइल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की बात करें तो यहां आपको रिवॉर्ड की तरह 4 प्रतिशत तक रिटर्न मिलता है. वहीं 200 रुपए से 5 हजार तक का पेट्रोल या डीजल भरवाने पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज में छूट भी मिलती है. साथ ही साथ कार्ड पार्टनर रेस्टोरेंट में भी आपको करीब 20 प्रतिशत तक की छूट देते हैं. वहीं अगर IndianOil HDFC की बात करें तो 10 हजार रुपए मासिक आय वाले लोगों को 500 रुपए के सालाना शुल्क पर कार्ड मिल जाता है. कार्ड आपको ईंधन खर्च पर 5% रिटर्न देता है. आप फ्यूल पॉइंट के उपयोग से करीब 50 लीटर तक फ्री फ्यूल का फायदा उठा सकते हैं.
ऐसे उठाएं लाभ
आपको फ्यूल क्रेडिट कार्ड का लाभ तभी मिलेगा जब आप इसका उपयोग अधिक बार करते हैं. इसके लिए आपको एक कार्ड का अच्छा ग्राहक बनना होगा. जब आप एक ही कार्ड को कई बार उपयोग करते हैं तो आप कई तरह के रिवॉर्ड कलेक्ट कर सकते हैं.