Himachal : सस्ते राशन के डिपुओं में अब मिलेंगी लोकमित्र केंद्र जैसी सुविधाएं : Read More

News Updates Network
0
शिमला : सस्ते राशन के डिपुओं में जल्द ही उपभोक्ताओं को अब लोकमित्र केंद्रों की तरह की सुविधाएं मिलेंगी। उपभोक्ता अब अपने पानी, बिजली बिल, जमा करवाने सहित लैंड रिकाॅर्ड सहित अन्य कार्य भी डिपुओं में करवा सकेंगे। इसके लिए डिपुओं में कॉमन सर्विस सैंटर खुलने जा रहे हैं। 

इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने जिला नियंत्रकों से प्रदेश भर में डिपो संचालकों का रिकाॅर्ड भी मांगा है कि यदि कोई डिपो संचालक डिपो में कॉमन सर्विस सैंटर खोलना चाहता है तो इसकी जानकारी जिला नियंत्रक के पास भेजें। डिपो संचालकों के लिए डिपो में कॉमन सर्विस सैंटर खोलना अनिवार्य नहीं किया है लेकिन यदि कोई डिपो संचालक यह सर्विस लेना चाहता है और सैंटर खोलना चाहता है तो वह आसानी से यह सैंटर स्थापित कर सकता है। 

इसके लिए लोकमित्र केंद्र की ओर से डिपो संचालकों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। डिपुओं में इस सुविधा के शुरू होने से जहां लोगों को घर द्वार लोकमित्र केंद्र में मिलने वाली सुविधा मिलेगी। वहीं डिपो संचालकों की कमीशन हासिल कर आमदनी भी होगी और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी।

डिपो संचालक से जरूरत पड़ने पर स्वैप कर लें सकेंगे कैश

डिपुओं में कॉमन सर्विस सैंटर की सुविधा शुरू होने के बाद उपभोक्ता डिपो संचालक से जरूरत पड़ने पर पॉस मशीन स्वाइप कर कैश भी ले सकेंगे। यानी डिपुओं में उपभोक्ताओं को बैंक कॉरसपोंडैंट की सुविधा मिलेगी। जिसमें डिपो संचालक अपनी स्वाइप मशीन से उपभोक्ता का एटीएम कार्ड स्वाइप कर कैश भी हासिल कर सकेंगे। जिसकी कमीशन भी डिपो संचालक को मिलेगी। इस सुविधा से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सुविधा होगी और उन्हें नकद राशि निकालने के लिए बाजार या गांव से दूर नहीं जाना होगा। उन्हें उनके घर द्वार डिपो में ही कैश उपलब्ध हो जाएगा।

5 किलो के सिलैंडर भी रख सकेंगे डिपो संचालक

डिपुओं में कॉमन सर्विस सैंटर खुलने के बाद डिपुओं में 5 किलो के गैस सिलैंडर भी रख सकेंगे। हालांकि इसे रखने व बेचने के लिए डिपो संचालकों को बाध्य नहीं किया जाएगा लेकिन सैंटर खुलने के बाद वह यह बेच सकेंगे। जिसके लिए डिपो संचालकों को कंपनी की ओर से कमीशन भी मिलेगी और डिपो संचालक आर्थिक रूप से सक्षम होंगे।

डिपो संचालकों की डिमांड पर खोले जाएंगे सैंटर

स्टेट हैड सीएसएस हिमाचल अशोक चौहान ने बताया कि डिपुओं में लोकमित्र की तरह सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए डिपुओं में कॉमन सर्विस सैंटर खोले जाएंगे। इसमें सबसे मुख्य सुविधा यह होगी कि डिपो संचालक डी-जी पे एप की सहायता से बैंक कॉरसपोंडैंट की सुविधा दे सकेंगे। जैसे-जैसे डिपो संचालकों की डिमांड सैंटर खोलने के लिए आएगी। प्रदेशभर में यह सैंटर डिपुओं में खोले जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top