Himachal: Bilaspur : डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला ने किया मासिक बैठक का आयोजन, कोविड थर्ड वेव सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी : Read More

News Updates Network
0
विकास खंड झंडुत्ता के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहना जट्टा मे डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला  द्वारा  जनवरी महीने की मासिक बैठक का आयोजन कोरोना नियमों का पालन करते हुए किया गया जिसमें युवक मंडल के 15 सदस्यीय कार्यकारिणी ने भाग लिया यह बैठक  युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार की अध्यक्षता में हुई।

इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवक मंडल  कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोविड-19 थर्ड वेव  जागरूकता अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से गांव गांव  जाकर लोगों को पोस्टरों द्वारा जागरूक करेगा मास्क भी वितरित करेगा और जो लोग होम आइसोलेशन में हैं और उन्हें किसी मदद की जरूरत है तो वह युवक मंडल द्वारा जारी किये गए  हेल्पलाइन   नंबर पर 82199-95617,78766-77221,82192-27557 पर कॉल करके बता कर सकता है क्योंकि तभी हम तीसरी लहर से सुरक्षित निपट सकेंगे खुद भी सुरक्षित रहना है और दूसरों को भी सुरक्षित रखना है इसी जिम्मेदारी से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवक मंडल के सदस्य  अपना कार्य करेंगे । 

इस मौके पर डॉ अंबेडकर युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार  और उप प्रधान मोहित कुमार, सचिव विशाल कुमार,संगीता देवी,सोनू डोगरा,पलक,स्नेहा, अर्चना कुमारी,हेमलता, जसप्रीत, दिव्यांशु कौंडल ,करण कुमार, गुरुप्रीत, मोहित कुमार,अनमोल आदि सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top