Himachal : Bilaspur : सीएम जयराम ने कहा - कांग्रेसी नेता बताएं - क्या काम किया : पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में 208 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए। कंदरौर स्कूल में जनसभा के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि एक दिन में पांच उद्घाटन 19 शिलान्यास इतिहास में पहली बार बिलासपुर विस क्षेत्र में हुए हैं। 

सीएम ने विधायक जेआर कटवाल के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर गर्म इलाका है, इसकी तासीर भी गर्म है। थोड़ी सी बात बिगड़ी तो संभालनी मुश्किल हो जाती है।

सीएम ने कहा हम पहाड़ी हैं- नाटी डालकर खुश हो जाते हैं, लेकिन बिलासपुरी छिंज के बिना नहीं मानते। आज गर्व का विषय है की बिलासपुर की धरती पर एम्स खड़ा है। पीएम नरेंद्र मोदी से बात की है कि वे जून माह में हिमाचल आएं और एम्स को पूरी तरह लोगों को समर्पित करें। हिमाचल छोटा सा प्रदेश है लेकिन पीएम के दिल के करीब है।


पांच वर्ष में एक बार पीएम को हिमाचल लाना मुश्किल होता था, लेकिन हमारे कार्यकाल में पीएम चार साल में पांच बार हिमाचल आ चुके हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता बताएं क्या काम किया। 

एक बिल 12 करोड़ का बना दिया, हाईकमान को भेजा और उसमें लिख दिया कि हमने पीपीई किट सैनिटाइजर और मास्क बांट दिए, यह पैसे हमें भेज दो। जो लोग अपनी ही पार्टी को लूटें, उनसे दूसरों के लिए क्या उम्मीद की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top