शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में इस संबंध में चर्चा भी की जाएगी और कोरोना को लेकर प्रदेश में नई बंदिशों को लागू करने पर भी बैठक में चर्चा होगी। हिमाचल प्रदेश में सप्ताह भर से कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि से प्रदेश सरकार मुश्किल में घिरी नजर आ रही है। हिमाचल में सप्ताह भर से संक्रमण के मामलों में तीन गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा मामले बढ़ने के बाद भी हिमाचल में गंभीर नहीं है संक्रमितो की संख्या, ज्यादातर लोग अभी भी होम आइसोलेशन में है। पीएम से कोविड पर चर्चा के बाद सरकार नई गाईड लाइन पर निर्णय लेगी।