उसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रैफर कर दिया गया लेकिन जख्मों के ताव न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया। वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाला वाहन सहित मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
एसएचओ प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है तथा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।