लेकिन नए साल (New Year) के दौरान बाहरी राज्यों से शिमला आने वाले पर्यटकों की वजह से शहर में जाम की समस्या बढ़ जाती है, जिससे यहां के स्थानीय लोगों के साथ साथ बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी ट्रैफिक समस्या का सामना करना पड़ता है.
ट्रैफिक जाम की इस समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने सभी विभागों के साथ बैठक कर नया ट्रैफिक प्लान बनाने का निर्णय लिया है. डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि शहर के लोगों के साथ साथ पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.
इसके लिए अभी डाटा तैयार किया जा रहा है. अभी सभी विभागों को डाटा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं यदि संभव हुआ तो शहर में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इसके लिए बालूगंज चौक में निर्माणाधीन भवन को आगामी 10 से 15 दिनों में पूर्ण किया जायेगा. जिससे बालूगंज में लगने वाला जाम भी कम होगा. वहीं टूटू तथा ढेंडा में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्थान का चयन करने हेतु विभागीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जायेगा. इसके अलावा बिलासपुर तथा मंडी की तरफ से आने तथा जाने वाली गाड़ियों को तारादेवी–टूटू सड़क से डायवर्ट किया जाएगा ताकि शहर में गाड़ियों की आवाजाही कम हो सके.
ऊपरी शिमला तथा करसोग की ओर जाने वाली बसें एवं इसके विपरीत ऊपरी शिमला तथा करसोग के इलाकों से आने वाली बसों को ढली बाईपास से सीधा चलाने का प्रयास किया जाएगा ताकि ढली चौक पर बस के कारण लगने वाले जाम को कम किया जा सके.