द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया l इस अवसर पर छात्र – छात्राओ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया , प्रधानाचार्य बीएस बाग द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया l
मुकुल,रिशु,व शिवानी ने ने मंच संचालन किया।इस के अलावा नये छात्र – छात्राओ ने अपने गायन एवं नृत्य से सब को मंत्रमुग्ध कर दिया l इस दौरान मिस व मिस्टर फ्रेशर 2022 का चयन भी किया गया l इस में छात्र – छात्राओ ने भारतीय व पश्चिम परिधानों में मॉडलिंग कर दर्शकों का मन मोह लिया l
मिस्टर फ्रेशर का ताज नीरज व मिस फ्रेशर का ताज परिधि गर्ग के सर सजा
मिस्टर पर्सनालिटी अभिषेक भाटिया
मिस पर्सनालिटी दीक्षा रहे l बीएड द्वितीय वर्ष से शिवानी सहित कई बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किये l राकेश ने गायन प्रस्तुत किया lमॉडलिंग के निर्णायक मण्डल की भूमिका सहायक प्रवक्ता कार्तिक,शिल्पा व मेघना पठानिया ने निभाई l कार्यक्रम के अंत में मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर ने केक भी काटा एवं सभी ने प्रीति- भोज किया lसाथ ही नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बच्चे डीजे की धुन पर थिरके।
महाविद्यालय के कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया ने छात्र – छात्राओ के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहाना की एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया ,कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया, प्रधानाचार्य बीएस बाघ, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा व डॉ पूनम देवी सहित सभी अध्यापकवर्ग उपस्थित रहे l