Bilaspur :8 वर्ष बाद मिले सुरंग के दोनों छोर , कीरतपुर - नेरचौक फोरलेन की है यह सबसे लंबी सुरंग

News Updates Network
0
स्वारघाट : तमाम उठापटक के बाद आखिरकार कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन की पहली टनल कैंचीमोड़-मेहला के दोनों किनारों को 8 वर्ष बाद आपस में मिलाने में कंपनी को सफलता हासिल हो गई। हालांकि कंपनी को इस सुरंग बनाने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन मंगलवार को सुरंग के दूसरे छोर से रोशनी की लौ दिखते ही मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ गई। 

टनल बना रही भारत कंसट्रक्शन कंपनी द्वारा दोनों किनारों को जोड़ने के लिए कंपनी के एमडी रणवीर पंवार ने बटन दबा कर ब्लास्ट किया और दोनों किनारे आपस में जुड़ गए।

बता दें कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन की यह प्रथम टनल है, जिसकी लंबाई करीब 1800 मीटर है इसका निर्माण कार्य 2014 में आईटीएनएल कंपनी द्वारा शुरू किया गया था लेकिन काफी समय तक उक्त टनल का कार्य बंद भी रहा। 


बाद में गावर कंपनी से आगे सबलैट पर काम कर रही कंपनी द्वारा इस टनल का कार्य लगभग 2 वर्ष पूर्व शुरू किया गया था, जिसके बाद अब कम्पनी को सफलता हासिल हुई है।

कंपनी के प्रोजैक्ट मैनेजर राजेश नायर ने बताया कि टनल नंबर 2, 4 व 5 का कार्य भी उन्हीं के पास है जो आगामी अप्रैल माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन में कुल 5 टनल बनाई जानी हैं, जिनमें 1800 मीटर लंबी कैंचीमोड़-मेहला टनल पहली और सबसे लंबी टनल है, जिसके दोनो छोर अब आपस में मिल गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top