आग की लपटों में बुरी तरह झुलसी सोलन की जमुना के लिए दानवीरों ने मदद को हाथ बढ़ाए हैं। पीडि़त जमुना के इलाज के लिए दानवीर दिल खोलकर दान दे रहे हैं। इसी सिलसिले में भवानी दास, कथौण, झमूंह, जयसिंहपुर ने पांच हजार, आरएस हमदर्द, गोपाल मार्ग कृष्णनगर हमीरपुर ने एक हजार, व बिधी चंद टिक्कर ब्राह्मणा बुंबलू हमीरपुर ने एक हजार रुपए की मदद भेजी है।
प्रदेश के अन्य दानवीरों से भी राहत की आस बंधी है। बंजारों जैसी जिंदगी जी रहे इस परिवार की बच्ची के साथ यह हादसा तब पेश आया था, जब वह अपने परिवार के साथ काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक भड़की आग में उसका करीब 90 फीसदी शरीर जल गया।
मगर गरीबी के घोर अंधियारे में जीवन बसर कर रहे इस परिवार को जहां दो वक्त की रोटी जुटाना पहाड़ पर चढऩे से कम नहीं है। वहीं, बच्ची के इलाज के लिए अब इनको दूसरों के आगे हाथ फैलाना ही मात्र विकल्प नजर आता है। जबसे कोरोना ने दस्तक दी है। इस परिवार पर मुश्किलें कई गुना बढ़ गई। जमुना के पिता कोरोना से पहले ढोल बजाया करते थे।
ऐसे में लगातार कोरोना पाबंधियों ने यह पुश्तैनी पेशा छिन्न-भिन्न कर दिया। वर्तमान में जमुना के पिता चंद गली-गली कचरा बीनने को विवश हैं। बेबश पिता के सामने एक तरफ रोजी-रोटी की चुनौती है तो दूसरी तरफ पल-पल तड़पती बेटी जमुना का जीवन बचाने की जिद। जीवन की इस जंग में अब समाज के उस वर्ग का हाथ उनके सिर पर चाहिए, जो मानवता के लिए जीता हो।
दानी इस पते पर भेजें मदद
पीडि़त के लिए कैश, मनीआर्डर, चेक या डिमांड ड्राफ्ट ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ फंडÓ के नाम बनाकर इस पते पर भेजें- दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड, दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप, पुराना मटौर, कांगड़ा, हि.प्र. 176001
हेल्पलाइन
सभी दानियों के नाम ‘दिव्य हिमाचल’ में प्रकाशित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 78078-44144,70181-97293, 94184-07889, 94182-55757
नोट:- दान की गई राशि को आयकर की धारा 80जी के तहत छूट प्राप्त है।
दानवीरों की सूची
नाम रुपए
भवानी दास, कथौण, झमूंह, जयसिंहपुर 5000
आरएस हमदर्द, गोपाल मार्ग कृष्णनगर, हमीरपुर 1000
बिधी चंद, टिक्कर ब्राह्मणा, बुंबलू, हमीरपुर 1000
आज का योग 7000
पिछला योग 71200
कुल 78200