ठियोग : ऊपरी शिमला में पहाड़ियाें के दरकने का क्रम जारी है, जिसके चलते जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। ताजा मामला ऊपरी शिमला के ठियोग में पेश आया, जहां संधू तथा देवी मोड़ के बीच लाल पानी के समीप सुबह करीब 5 बजे पहाड़ी दरकने के चलते बड़े पत्थर मलबे सहित सड़क पर आ गिरे, जिसके चलते यातायात बिल्कुल अवरुद्ध हो गया।
हालांकि सुबह का समय होने के चलते यातायात भी अधिक नहीं था और पहाड़ी दरकने के कारण किसी प्रकार के जान-माल का नुक्सान भी नहीं हुआ है।
इस दौरान सुबह से ही सड़क मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं, जिसके चलते यात्रियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस दल भी पहुंच गया और छोटे वाहनों को निकालने का प्रयास किया जबकि सड़क के बीचोंबीच गिरी पहाड़ी के चलते बड़े वाहनों को निकालना मुश्किल था।
राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभाग के अधिशासी अभियंता भूपेंद्र गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ी दरकने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर मशीनें भेज दी गईं। करीब दोपहर 12 बजे खड़क मार्ग से मलबा हटते ही यातायात सुचारू हो पाया।