HP News : Palampur : HRTC वोल्वो बस में नशीली कोल्ड ड्रिक पिलाकर युवक को लूटा : जानिए क्या है पूरा मामला : Read More

News Updates Network
0


नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दिल्ली से पालमपुर हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की वोल्वो बस में आ रहे एक युवक को लूट लिया गया है। शनिवार शाम 8:30 बजे की बस पकड़ कर यह युवक अपने दोस्त के घर पालमपुर आ रहा था लेकिन बस की साथ वाली सीट में बैठे एक शातिर ने गपशप लगाकर तथा कई मुद्दे मुद्दों पर चर्चा करने के बाद अमनदीप सिंह को कोल्ड ड्रिंक ऑफर की कोल्ड ड्रिंक के पीने के बाद  अमनदीप सिंह को कुछ पता नहीं चला पास की सीट में बेहोश हो गया तथा उसे पालमपुर से कुछ किलोमीटर पीछे जब होश आया तो उसका लैपटॉप मोबाइल तथा बटुआ गायब पाया गया।

अमनदीप के  पर्स में ₹4000 नगद तथा एटीएम कार्ड सहित आईडी कार्ड भी मौजूद थे। अमनदीप ने अर्ध बेहोशी की हालत में बताया कि एक अनजान व्यक्ति दिल्ली से बस चलने के कुछ ही दूरी के बाद उसकी बगल की सीट में बैठ गया था तथा ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करने लगा ।बोलबो की डिक्की में उसका एक कपड़ों वाला बैग बच गया है।  दिल्ली से बीड़ आ रही वोल्वो बस में चढ़ने के बाद अमनदीप ने अपने दोस्त को सूचित कर दिया था। लेकिन आधी रात के बाद अमनदीप का  फोन स्विच ऑफ आ रहा था। 


सुबह अर्ध बेहोशी की हालत में अमन  पालमपुर बस अड्डे पर उतार दिया गया था। उसी समय उसका दोस्त सचिन राणा भी मौके पर पहुंच गया था। अमनदीप सिंह को पालमपुर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस   ने अमनदीप के ब्लड व अन्य सैंपल लेकर ब्यान ले लिया है । पुलिस अमनदीप के मोबाइल की लोकेशन को भी खंगाल रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top