किसानों का कहना है इस बीमारी के फैलने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कोई भी अधिकारी आज दिन तक हालात जानने के लिए हमारे यहां नहीं आया है। उन्होंने सरकार प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन पर आई इस मुसीबत से उन्हें राहत प्रदान की जाए, ताकि वे बिना खौफ के अपने पशुओं का इलाज कर सकें।
इस बाबत पशुपालन विभाग के डॉ. गौरव महाजन ने कहा कि उन्हें इस बाबत पता चला है। उन्होंने कहा कि इस किस बीमारी के लिए पूरे प्रदेश में एक ही समय पर वैक्सीनाइजेशन का कार्य शुरू किया जाएगा। महाजन ने कहा कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए नवम्बर माह में पशुओं को वैक्सीन लगने शुरू कर दिया जाएगा।