ट्राले का चालक जलपान के लिए होटल में चला गया जबकि हैल्पर ने टायरों की जांच की और स्पेयर टायर को मुरम्मत के लिए निकाला लेकिन इस दौरान चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार पुत्र कुंदन सिंह गांव बैहना तहसील बल्ह के रूप में हुई है।
सुंदरनगर पुलिस थाना के तहत सलापड़ पुलिस चौकी के प्रभारी ASI देवराज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुंदरनगर नागरिक अस्पताल भेज दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।