प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगिंदर नगर ग्रामीण बैंक में बतौर क्लर्क के पद पर कार्यरत युवती जिसकी उम्र महज 26 वर्ष की थी रविवार को बाथरूम में करंट लगने के मौत हो गई। वहीं ग्रामीण बैंक जोगिंदर नगर के शाखा प्रबंधक सुनील सूद ने बैंक कर्मचारी की आकस्मिक निधन पर शौक व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि अभी 22 जुलाई को ही बैंक में जॉइन किया था जो कि उनकी पहली ही जॉइनिंग थी। उन्होंने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह ही इस बारे जानकारी प्राप्त हुई। वहीं, थाना प्रभारी जोगिंदरनगर प्रीतम सिंह जरयाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम जोगिंदर नगर सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर में करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।