CM ने की थी छह फीसद महंगाई भत्ता देने की घोषणा:
वित्तीय मामलों में पंजाब सरकार का अनुसरण करने वाली हिमाचल सरकार ने अभी तक नया वेतन आयोग लागू करने के संदर्भ में कोई कदम नहीं उठाया है। ना ही वित्त विभाग की गठित टीम की ओर से अभी तक सरकार को अध्ययन रिपोर्ट नहीं दी गई है।
15 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के कर्मचारियों को छह फीसद महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी, लेकिन इसे अमल में नहीं लाया गया है।
बता दें कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों में प्रविधान किया गया है कि:
- सरकारी कर्मचारी का न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये रहेगा।
- 2.25 और 2.59 मल्टीप्लायर की सुविधा।
- अतिरिक्त बेसिक पे के साथ 113 फीसद महंगाई भत्ता और 15 फीसद की वृद्धि देने का तीसरा विकल्प है।